नवी मुंबई, ८ अक्टूबर। नवी मुंबई में बेलापुर विधानसभा से राकांपा-कांग्रेस आरपीआई प्रत्याशी संदीप नाईक को आदिवासी भटके विमुक्त, वपिछड़ा वर्ग समाज ने समर्थन दिया है। इससे गणेश नाईक और संदीप नाईक को प्रचार में हर वर्ग का जोरदार समर्थन मिल रहा है। हालांकि भारतीय आदिवासी भटके-विमुक्त यूथ फं्रंट और महाराष्ट्र गोधली समाज संगठन ने कांग्रेस-राकांपा, आरपीआई आघाड़ी को राज्य व्यापी समर्थन देने की घोषणा की है। फ्रंट के महासचिव तोतारम जाधव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उक्त निर्णय लिया है। इन दोनों संगठनों के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष बैजनाथ माने पालक मंत्री गणेश नाईक से मिले और उन्हें समर्थन पत्र दिये । इस अवसर पर महात्मा फुले नगर रहिवासी संघ के उपाध्यक्ष सुरेश जाधव, भटके विमुक्त संगठन के ठाणे जिलाध्यक्ष विलास कोकाटे, भारतीय बंजारा समाज सेवा संघ के पदाधिकारी हिरामन राठौड़ आदि उपस्थित थे। माने ने कहा कि पालक मंत्री गणेश नाईक हर वर्ग के लिए सक्रिय हैं, इसलिए उन्हें और उनके बेटे संदीप नाईक को समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। गणेश नाईक कोपरखैरणे की महात्मा फुले नगर झोपड़पट्टी के लोगों को पुनर्वसन करवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए गोंधली, डवरी, धनगर ,बंजारा, गोसावी, जोशी, नाथ, जोगी, कुडबुडके, सरोदे, नंदीवाले आदि समाज गणेश नाईक व संदीप नाईक के साथ है। इस दरम्यान कुछ संगठनों ने गणेश नाईक के समक्ष कुछ मांगे रखी है, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन पालक मंत्री ने दिया है।
|
No comments:
Post a Comment
Jai sevalal,Gormati.......I think,you want to write something.